शेखपुरा में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब सिविल कोर्ट में गवाही देने आई महिला को उसके ही पति ने दो साथियों के साथ मिलकर फोर व्हीलर कार में जबरदस्ती उठा लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है और इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
Politics : मुजफ्फरपुर में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का ऐतिहासिक स्वागत!
पीड़िता स्वाति कुमारी (24 वर्ष) वर्ष 2021 में करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावा गांव निवासी योगेंद्र कुमार से शादी की थी. शादी के बाद पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर स्वाति ने सिविल कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर किया था. मंगलवार को तलाक मामले की सुनवाई के लिए वह अकेले कोर्ट पहुंची थी.
Nalanda: गांव में मातम और नेताओं पर बरसा गुस्सा… ईंट-पत्थर से घिर गए मंत्री-विधायक!
जानकारी के अनुसार, न्यायालय के पश्चिम दरवाजे पर पहुँचते ही आरोपी पति योगेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ पहले से घात लगाए खड़ा था. उसने स्वाति को जबरन कार में बैठा लिया और फरार हो गया. इस दौरान स्वाति ने अपने पिता अनिरुद्ध महतो को मोबाइल पर तुरंत सूचना दी.
Politics : दूध से मक्खी की तरह… अल्पसंख्यकों को बाहर फेंका: अलका लांबा!
सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. एएसआई जय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के टावर लोकेशन का पता लगाया और जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सरसा गांव से महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके साथ ही आरोपी पति योगेंद्र कुमार उर्फ योगी कुमार और कार चालक शिवकुमार केवट को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई XUV कार भी जब्त कर ली है.
Crime : नवादा में मॉब लिंचिंग… डायन के नाम पर हैवानियत!
पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि घरेलू विवाद कभी-कभी भयावह रूप भी ले सकता है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पीड़िता की सतर्कता की वजह से महिला सकुशल बरामद हुई.
Samstipur : पढ़ाई करने गया, लौट नहीं पाया… लाइब्रेरी से छात्र का अपहरण!
यह मामला शेखपुरा जिले में महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को भी उजागर करता है.
रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप, शेखपुरा.