Advertisement

Munger : मुंगेर में ट्रेन हादसा टला… हाइट गेज में फंसा ओवरलोड ट्रक!

मुंगेर: जिले के जमालपुर–मुंगेर रेलखंड स्थित साफियाबाद रेलवे फाटक पर मंगलवार अहले सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक ओवरलोड ट्रक हाइट गेज में फंस गया, जिससे रेल अधिकारियों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई और न ही कोई हताहत हुआ.

Munger : जब यूट्यूबरों ने पत्रकारिता को बदनाम किया… पुलिस ने थाने में उतार दी नकाब!

जानकारी के अनुसार, भागलपुर की ओर से माल लोड कर ट्रक पटना की ओर जा रहा था. रास्ते में साफियाबाद रेलवे फाटक के पास ट्रक चालक ने जबरन हाइट गेज में वाहन प्रवेश कराने की कोशिश की. इसी दौरान ट्रक गेज में बुरी तरह फंस गया. कई बार प्रयास करने के बाद भी जब वाहन को निकालना संभव नहीं हुआ तो मौके पर तैनात रेलकर्मियों ने अपने अधिकारियों को सूचित किया.

Kaimur : तीज की सुबह आई खुशियां… लेकिन शाम तक गांव में पसरा मातम!

सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लगभग ढाई से तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में कड़ी मशक्कत और मशीनों की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया और यातायात सामान्य हो सका.

Bihar : नीतीश कैबिनेट ने लिया ऐतिहासिक निर्णय – न्यायाधीश बर्खास्त!

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जमालपुर के इंचार्ज राजीव नयन ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि इस दौरान न तो कोई ट्रेन प्रभावित हुई और न ही कोई बड़ा हादसा हुआ.

Bihar : BPSC ने निकाली नई भर्ती! क्या आप योग्य हैं? जल्दी आवेदन करें!

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि भारी और ओवरलोड वाहनों को रेलवे हाइट गेज के नीचे से गुजरने से रोकने के लिए निगरानी और सख्ती कितनी जरूरी है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.