Advertisement

Rohtas : 5 हज़ार की मांग, 8 हज़ार का चालान… और फिर जाम हो गया दिल्ली–कोलकाता हाईवे!

रोहतास: जिले के डेहरी में मंगलवार को दिल्ली–कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ट्रक चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोप है कि परिवहन विभाग और आरटीओ की मिलीभगत से उनसे जबरन वसूली की जा रही है. गुस्साए चालकों ने हाईवे जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और यात्री घंटों परेशान रहे.

Politics : भीड़ और नारेबाजी के बीच प्रियंका गांधी का संदेश, नहीं छिनने देंगे गरीबों का हक़!

ट्रक चालकों का कहना है कि बिहार में प्रवेश करते ही परिवहन विभाग की ओर से दो-दो बार 1500–1500 रुपये एंट्री टैक्स के नाम पर वसूला गया. इसके बावजूद डेहरी पहुंचने पर आरटीओ द्वारा अतिरिक्त 5000 रुपये की मांग की गई. पैसा देने से इनकार करने पर एक ट्रक चालक का 8000 रुपये का ऑनलाइन चालान काट दिया गया. इसी कार्रवाई से नाराज चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

Politics : दरभंगा दंगल: कांग्रेस नेताओं के बीच खूनी भिड़ंत!

जाम की वजह से एनएच-2 पर दिल्ली और कोलकाता की ओर जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. आम यात्रियों को घंटों गर्मी और जाम में फंसे रहना पड़ा. कई एंबुलेंस और यात्री बसें भी जाम में फंस गईं जिससे स्थिति गंभीर हो गई.

Politics : राजनीति नहीं, रियल ड्रामा! डिप्टी CM और मंत्री में तू-तू मैं-मैं!

सूचना मिलते ही रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने आंदोलनकारी चालकों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. एसपी ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है.

Jamui : स्टेचर नहीं, गोद में मरीज… स्वास्थ्य मंत्री से पूछने पर मिला ‘नो कमेंट’!

फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन ट्रक चालकों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो वे फिर से आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.