Advertisement

Politics : भीड़ और नारेबाजी के बीच प्रियंका गांधी का संदेश, नहीं छिनने देंगे गरीबों का हक़!

सुपौल/मधुबनी: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी ने जोरदार भाषण दिया. यात्रा सुपौल से शुरू होकर कोसी महासेतु के रास्ते NH-27 होते हुए मधुबनी पहुंची.

Politics : दरभंगा दंगल: कांग्रेस नेताओं के बीच खूनी भिड़ंत!

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर BJP और JDU सरकार पर निशाना साधा. उनका कहना है कि “जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा देश भर में वोट चोरी की साजिशें रच रही है. महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक संकट में जनता का वोट चोरी कर सत्ता में बने रहना चाहती है.”

Politics : वोटर अधिकार यात्रा: प्रियंका गांधी की एंट्री से क्यों कांपने लगा NDA?

उन्होंने आगे कहा, “लाखों गरीब और वंचित नागरिकों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है. संविधान ने हर भारतीय को वोट का अधिकार दिया है, और यह अधिकार कोई भी ताकत छीन नहीं सकती. गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे.”

Politics : राजनीति नहीं, रियल ड्रामा! डिप्टी CM और मंत्री में तू-तू मैं-मैं!

आज की यात्रा में प्रियंका गांधी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे.

Jamui : स्टेचर नहीं, गोद में मरीज… स्वास्थ्य मंत्री से पूछने पर मिला ‘नो कमेंट’!

सुपौल में राहुल गांधी का काफिला लगभग 3 घंटे तक रहा, इस दौरान भीड़ ने ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ के नारे लगाए. प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं, जबकि ड्रोन व्यू में भारी भीड़ उमड़ी दिख रही थी.