सुपौल: बिहार की सियासत में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी बिहार की जनता से सीधा संवाद करती नज़र आईं. सुपौल के ITI कॉलेज मैदान से यात्रा दोबारा शुरू हुई तो वहां मौजूद भीड़ ने जोरदार नारे लगाए— “वोट चोर-गद्दी छोड़”. प्रियंका गांधी भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करती रहीं.
Vaishali : राजद नेता की हत्या, कानून सिर्फ किताबों में है?
यात्रा में इस बार कांग्रेस को सियासी मजबूती दिखाने का मौका भी मिला. राहुल-प्रियंका की संयुक्त मौजूदगी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने भी हिस्सा लिया. इससे साफ संदेश गया कि कांग्रेस अपने राष्ट्रीय नेताओं को बिहार की ज़मीन पर उतारकर चुनावी समीकरण को बदलने की तैयारी कर रही है.
Politics : ‘सास-पूतोह पार्टी’ – सड़क पर आक्रोश, जीतनराम मांझी पर निशाना!
यात्रा के काफिले में राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और भाकपा-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी साथ दिखे. सुपौल से यात्रा बढ़ते-बढ़ते मधुबनी पहुंची, जहां लोहिया चौक पर बड़ी जनसभा हुई. इस बीच सिजौलिया में एक अति पिछड़ा सम्मेलन भी आयोजित हुआ. राहुल गांधी का काफिला मोहन चौक और सकरी होते हुए देर रात तक मधुबनी में ही रुका.
Kaimur : तीन बार मंत्री, लेकिन पानी की समस्या जस की तस!
NDA पर तेजस्वी का वार
यात्रा की शुरुआत से पहले ही पटना से निकलते वक्त तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ NDA पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा,
“बिहार की जनता इस यात्रा से जुड़ रही है. महागठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और यही बेचैनी NDA के नेताओं में दिख रही है. हमने पहले ही कहा था कि NDA का मतलब है— ‘नहीं देंगे अधिकार’.”
Patna : भाई-बहन की मौत से उबल उठा शहर, मंत्री की गाड़ी भी नहीं बची, SI जख्मी, लालू फंसे!
तेजस्वी के इस बयान ने यात्रा को और ज्यादा धारदार बना दिया. सभा में भीड़ ने भी NDA विरोधी नारों से माहौल गरमा दिया.
प्रियंका गांधी की सक्रियता
लंबे समय बाद बिहार की राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी. प्रियंका गांधी लगातार यात्रा के दौरान जनता से हाथ जोड़कर अभिवादन करती रहीं. महिलाओं और युवाओं की भीड़ प्रियंका की मौजूदगी से खासा उत्साहित दिखी.
Begusarai : जदयू कहे टिकट पक्का, लोजपा बोले जनाधार पक्का!
जनता का जोश और विपक्ष की उम्मीदें
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जगह-जगह लोग उमड़ रहे हैं. कांग्रेस-राजद के बैनर तले इस यात्रा ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है. खास बात यह है कि महागठबंधन की कोशिश सिर्फ NDA को चुनौती देने की नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय और अधिकार की राजनीति को केंद्र में लाने की है.
Vaishali : साइकिल नसीब नहीं… और आज बुलेट पर घमंड? शाहनवाज हुसैन का तंज!
भीड़ से मिले जनसमर्थन को देखकर विपक्षी खेमे में उत्साह और NDA खेमे में बेचैनी साफ झलक रही है. राहुल गांधी की यह यात्रा न केवल बिहार की राजनीति को नया मोड़ देने की कोशिश है, बल्कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ताकत को एकजुट दिखाने का मंच भी बन गई है.