Advertisement

Mokama : चार चिताएं, एक घायल और सवाल – जिम्मेदार कौन?

मोकामा: बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. जानकारी के अनुसार गांव के पास सड़क किनारे शौच कर रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Sheikhpura : प्यार में धोखा… रिश्तों का कत्ल… अब उम्रकैद!

अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता.

Munger : प्रेम कहानी बनी एक्शन मूवी– इश्क के लिए मम्मी-पापा घायल!

सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

Begusarai : जदयू कहे टिकट पक्का, लोजपा बोले जनाधार पक्का!

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गति नियंत्रक अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) और रात्रि में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Lakhisarai :खेलों का जश्न – जब लखीसराय ने किया एशिया कप का स्वागत!

यह हादसा न केवल एक परिवार की जिंदगी को तबाह कर गया, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सड़क सुरक्षा की अनदेखी पर भी बड़े सवाल खड़े करता है. पुलिस फिलहाल वाहन और चालक की तलाश में जुटी है.

रिपोर्ट: विकास कुमार, मोकामा.