मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में नाबालिग प्रेम-प्रसंग ने पूरे इलाके में बवाल खड़ा कर दिया. फुआ-भतीजा के रिश्ते में बंधे दो किशोर-किशोरी की शादी ने गांव और दोनों परिवारों को आमने-सामने ला खड़ा किया. इस प्रेम विवाह की सबसे बड़ी कीमत लड़की के माता-पिता को चुकानी पड़ी, जिन्हें लड़के वालों ने बेरहमी से पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया.
Begusarai : जदयू कहे टिकट पक्का, लोजपा बोले जनाधार पक्का!
जानकारी के मुताबिक, किशोर दास की 17 वर्षीय बेटी मुस्कान का गांव के ही संजीत दास के बेटे अजीत उर्फ गोलू से पिछले छह महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली थीं. जब यह बात परिवार और गांव वालों तक पहुंची, तो काफी विरोध हुआ. बावजूद इसके, गांव की पंचायत और ग्रामीणों ने 20 अगस्त को दोनों की शादी करवा दी. शादी में अजीत ने मुस्कान की मांग में सिंदूर डाला और लड़की वालों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया.
Bagaha : मौत से मुलाक़ात की गारंटी देता है यह सरकारी अस्पताल!
लेकिन अजीत के परिवार वालों ने इस शादी को नकार दिया और वहां से चले गए. शादी के बाद जब अजीत अपनी पत्नी मुस्कान को लेकर अलग चला गया, तो लड़के के परिवार में आक्रोश फैल गया. इसी विवाद के बीच सोमवार को स्थिति बिगड़ गई और संजीत दास समेत पूरे परिवार ने लड़की के माता-पिता पर हमला बोल दिया. मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Lakhisarai : कमीशन नहीं, आंदोलन ही सही!
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली है. अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
Rohtas : प्यार या क़त्ल? लव स्टोरी बनी जनाज़ा!
फिलहाल, यह घटना गांव भर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे “इश्क का खौफनाक अंजाम” बता रहे हैं.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.