Advertisement

Bihar : सरकारी नौकरी से पेट नहीं भरा, रिश्वत बन गई ‘आमदनी’!

बेतिया/पटना: बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. निगरानी विभाग ने जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह मामला बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर से जुड़ा है, जिनकी मां प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत लाभार्थी थीं.

Begusarai : कैदी फरार और पुलिस बेबस!

सूत्रों के अनुसार, इस योजना में लाभुक को 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन राशि जारी करने के एवज में जिला अधिकारी ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की, जिससे सवाल उठते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक क्यों नहीं पहुंचता. पीड़ित मुराद अनवर ने शिकायत दर्ज कराई और निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.

Muzaffarpur : प्रत्याशी घोषित होते ही बीजेपी में फूटा अंदरूनी बम, डिप्टी सीएम भी रहे दंग!

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सरकारी सिस्टम की कमी और भ्रष्टाचार का प्रमाण है. लोगों का आरोप है कि जनता की योजनाओं का लाभ सही तरीके से नहीं पहुंच रहा और अधिकारी सरकारी पद का दुरुपयोग कर रहे हैं.

Politics : सियासत का नया ड्रामा: तेजस्वी यादव vs कर्पूरी ठाकुर!

गिरफ्तारी के बाद भी सवाल उठते हैं कि क्या सरकार सिर्फ वादों और योजनाओं में ही भरोसा दिलाती है, जबकि जमीन पर कार्यवाही इतनी ढीली क्यों है. यह मामला स्पष्ट करता है कि सरकार की निगरानी और जवाबदेही में गंभीर कमी है.

Sheikhpura : 77 साल बाद भी सड़क गायब… और नेता कहते हैं विकास हुआ!

निगरानी विभाग ने कार्रवाई की, लेकिन यह घटना जनता में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी पैदा कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो योजनाओं का उद्देश्य ही अधूरा रह जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *