Advertisement

Sheikhpura : 77 साल बाद भी सड़क गायब… और नेता कहते हैं विकास हुआ!

शेखपुरा: आज़ादी के 77 साल बाद भी सड़क नहीं! यही गुस्सा सोमवार की सुबह पंडहर गांव के ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ गया. “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीण शेखपुरा-आढ़ा मुख्य मार्ग पर उतर आए और करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर बवाल काटा.

Munger : आपदा को अधिकारियों ने बनाया अवसर, भूखे–प्यासे बाढ़ पीड़ितों ने काटा बबाल!

सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हाइवे पूरी तरह ठप रहा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, यात्री घंटों फंसे रहे और हंगामे की वजह से पुलिस को भी पसीना आ गया. अरियरी थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया.

Munger : हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी मुंगेर पहुंची!

ग्रामीणों का आरोप है कि आज़ादी से लेकर अबतक पंडहर गांव का संपर्क पथ पक्का नहीं बनाया गया. 30 साल पहले सिर्फ मिट्टी और बोल्डर डालकर खानापूर्ति की गई, पर सड़क आजतक अधूरी है. हर बार जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के वक्त आश्वासन देकर वोट ले जाते हैं, लेकिन विकास के नाम पर गांव को सिर्फ ठगा जाता है.

Politics : नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के CM, राजीव प्रताप रूढ़ी ने तेजस्वी-राहुल यात्रा पर कसा तंज!

ग्रामीण नेताओं ने कहा कि अगर इस बार भी सड़क नहीं बनी तो लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अबकी बार सिर्फ वादे से काम नहीं चलेगा, पक्की सड़क चाहिए.

Lakhisarai : यहाँ जो दिखता था स्टूडियो… असल में चल रहा था जालसाजी का कारख़ाना!

जाम हटने के बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आरिफ़ अहसन से मिला. डीएम ने तुरंत ग्रामीण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को आदेश दिया. इंजीनियर ने निरीक्षण कर जल्द ही सड़क निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप, शेखपुरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *