मुंगेर: मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा मुंगेर पहुंची और जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर तथा सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने इसका भव्य स्वागत किया. मुंगेर संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत नृत्य से हुई.
Politics : नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के CM, राजीव प्रताप रूढ़ी ने तेजस्वी-राहुल यात्रा पर कसा तंज!
कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बड़ी संख्या में विद्यार्थी और खेल प्रेमी इस अवसर पर मौजूद रहे.
Patna : भारतमाला प्रोजेक्ट: विकास या किसानों के हक का अन्याय?
जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि इस ट्रॉफी के प्रदर्शन से ज़िले के खिलाड़ियों में जोश बढ़ेगा और भविष्य में वे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर जिले और देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने की बात भी कही.
Politics : पहले विवाद, अब सफाई! सिदिक्की ने कहा – सभी धर्मों को समझना जरूरी!
हीरो एशिया कप 2025 28 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर, बिहार में आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में आठ देशों की हॉकी टीमों – भारत, चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलेशिया, कज़ाख़िस्तान और बांग्लादेश – के बीच महामुकाबला होगा.
Lakhisarai : यहाँ जो दिखता था स्टूडियो… असल में चल रहा था जालसाजी का कारख़ाना!
ट्रॉफी यात्रा 17 अगस्त से सम्पूर्ण बिहार में चल रही है और यह 26 अगस्त तक निर्धारित है. इस यात्रा का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करना है, बल्कि युवाओं और खेल प्रेमियों में हॉकी के प्रति उत्साह और राष्ट्रीय गौरव की भावना भी जगाना है.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.
Leave a Reply