लखीसराय: नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक के पास वर्षों से चल रहे फर्जी दस्तावेज बनाने के गिरोह का साइबर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद किंग फोटो स्टूडियो में छापेमारी की और मौके से सौरभ कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान गिरोह के एक और सदस्य को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
Politics : 65 लाख वोटर का नाम काटा गया… राहुल गांधी ने खोला राज़!
पुलिस के अनुसार, गिरोह फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में जन्मतिथि में हेरफेर, फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र और बोर्ड की मार्कशीट में नाम व जन्मतिथि बदलने का काम करता था. यह गिरोह वर्षों से इस अवैध धंधे को चला रहा था, और फोटो स्टूडियो के माध्यम से इसे छुपाने की कोशिश कर रहा था.
Bihar : पटना डूबा! नालंदा के 18 गांव बाढ़ में… सड़कें बनीं नदी!
साइबर पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं. इनमें लैपटॉप, मोबाइल फोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र और दसवीं व बारहवीं की फर्जी मार्कशीट शामिल हैं.
Crime : भाभी-ननद बनीं बिज़नेस पार्टनर… माल विदेशी, सप्लाई लोकल!
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर क्राइम और दस्तावेजों की जालसाजी से जुड़े मामलों की गंभीरता को दिखाती है. उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज जारी है और सभी आरोपीयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lakhisarai : बड़हिया में इंसाफ की किताब बंद… और सरकार बजा रही है चैन की बंसी!
स्थानीय लोगों में यह घटना देखकर चिंता और आश्चर्य का मिश्रित भाव है. लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और कहा कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई समय की आवश्यकता है.
Politics : 32 करोड़ आया… लेकिन विकास रास्ता भूल गया क्या?
साइबर पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि तकनीक का दुरुपयोग करने वाले अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है, और कानून की नजर हर जगह है.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.
Leave a Reply