Advertisement

Bihar Election: Brahmapur Assembly Seat: किस दल से किसको मिलेगा टिकट? कौन भारी?

Bihar Election: Brahmapur Assembly Seat: बिहार में सियासी महाभारत शुरू है. सभी एक दूसरे पर आरोपों के तीर छोड़ रहे हैं. आजकल सूबे के सभी सियासी दल सेवक बनने का दावा ठोक रहे हैं. चलिए इसी राजनीतिक युद्ध में बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा सीट का विश्लेषण करते हैं.

Burnout : 30 की उम्र में नौकरी/करियर प्रेशर, Doctor Advice

ब्रह्मपुर विधानसभा सीट (199)
🔹जिला :- बक्सर
🔹लोकसभा सीट :- बक्सर
🔹सांसद :- सुधाकर सिंह (राजद)
🔹विधायक :- शंभूनाथ यादव (राजद)

▪️संभावित उम्मीदवार :-
MGB :- शंभूनाथ यादव (वर्तमान विधायक)

NDA :- हुलास पांडेय (पूर्व विधायक सुनील पांडे के भाई) – लोजपा(R)
दिलमणि मिश्रा (पूर्व विधायक – कैलाशपति मिश्रा की पुत्रवधु) ,प्रदीप राय ,संतोष राय ,सत्यप्रकाश तिवारी(डॉ) – बीजेपी

JSP :- रघुबर सिंह

  • ▪️जातीय/धार्मिक समीकरण (संभावित) ;-
  • यादव :: 25-27%
  • मुस्लिम :: 4.4%
  • SC :: 11.94%
  • ST :: 2.3%
  • मल्लाह :: 5-6%
  • ब्राह्मण :: 8-10%
  • भूमिहार ::16-18%
  • राजपूत :: 7-8.5%
  • वैश्य :: 4.5-5%

ब्लॉक :- ब्रह्मपुर ,सिमरी एवं चक्की

विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के शंभूनाथ यादव को 51 हजार से ज्यादा मतों की बड़ी जीत मिली थी. शंभूनाथ यादव को 90,146 वोट मिले वही लोजपा के हुलास पांडेय को 39035 वोट मिले. NDA से VIP ने चुनाव लड़ा और जयराज चौधरी 30482 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

बिहार चुनाव से संबंधित हर तरह की खबर के लिए यहां क्लिक करें

2024 लोकसभा चुनाव में राजद के कैंडिडेट सुधाकर सिंह को 15,333 वोटों की बढ़त मिली थी. सुधारकर सिंह को 83,509 वोट वही बीजेपी के मिथिलेश तिवारी को 68,176 मत प्राप्त हुए.

1) लगातार दूसरी बार के विधायक शंभूनाथ यादव को लालू यादव के भरोसेमंद लोगों के रूप में माने जाते हैं. पूर्व में लालू यादव के सुरक्षाकर्मी भी रहे हैं.

2) वर्तमान विधायक क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं. जनता के बीच में अच्छी पकड़ हैं. सौम्य स्वभाव के नेता .

3) दोनों प्रमुख नेताओं के घर ED की छापे पड़ चुके हैं. राजद विधायक शंभूनाथ यादव एवं लोजपा उम्मीदवार रहे हुलास पांडेय के यहां दो बार.

4) जातीय समीकरण में NDA को बढ़त लेकिन राजद का मजबूत गढ़ बन चुकी है ब्रह्मपुर सीट.

5) बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह रहे कैलाशपति मिश्रा की बहू दिलमणी मिश्रा ,गिरिराज सिंह के हनुमान माने जाने वाले संतोष राय एवं अश्विनी चौबे के करीबी प्रदीप राय बीजेपी से टिकट के दावेदार हैं. चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय लोजपा से टिकट चाहते हैं.

6) अजीत चौधरी सबसे सफल विधायक रहे. बीजेपी अब तक 2 बार सीट पर जीती.

7) भूमिहार ,ब्राह्मण , अतिपिछड़ा एवं कुशवाहा समाज का वोट निर्णायक .

रिपोर्ट- राजा बाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *