गया: बिहार के गया जिले में उस समय अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए जब एक किन्नर ने पुलिस दरोगा की सरेआम पिटाई कर दी. घटना गया–नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है. इस दौरान न केवल सड़क पर अफरा-तफरी मच गई बल्कि मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Ara : परदेस से बेटियाँ-बेटे दौड़े… लेकिन अपने ही घर की सरकार गायब!
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कई मार्गों पर वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने मेहता पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे एक ऑटो को रोक लिया, जिसमें तीन–चार किन्नर सवार थे. दरोगा द्वारा ऑटो चालक को आगे जाने से रोके जाने पर किन्नरों का समूह पुलिसकर्मी से उलझ गया.
Lakhisarai : व्यापारी और मासूम की हत्या…क्या सुशासन सिर्फ़ नारा है?
विवाद बढ़ा तो किन्नरों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसी बीच एक किन्नर अचानक कपड़े उतारकर नंगा हो गया और दरोगा पर टूट पड़ा. देखते ही देखते सड़क पर हंगामा मच गया और लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ओर किन्नर दरोगा से भिड़ रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. आसपास बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी.
Mokama : नेताओं की रैलियों में करोड़ों खर्च… गरीब माँ को रोटी तक नसीब नहीं!
घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि चैनल या मीडिया संस्थानों ने इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और घटना की पूरी हकीकत का पता लगाया जाएगा.
Saharsa : नाबालिग पर चौकीदार का क्रूरता, प्रशासन का मौन!
इस घटना ने न केवल पुलिस व्यवस्था बल्कि सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री के दौरे जैसे संवेदनशील मौके पर पुलिस के साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
Leave a Reply