शेखपुरा : शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में शुक्रवार को हुई गोलीबारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जमीन विवाद की आड़ में हुए इस वारदात में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ कारू सिंह और स्थानीय मुखिया सुनीता देवी के पति रवि सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगा है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि घायल युवक दिलखुश कुमार खुद एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर शेखपुरा और नवादा जिले में आठ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
Bihar : इंजीनियर साहब या दौलत के सौदागर?
पुलिस ऑपरेशन या व्यक्तिगत रंजिश?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ और शेखपुरा पुलिस एक गुप्त सूचना के आधार पर फरार अपराधी दिलखुश को पकड़ने गई थी. लेकिन दिलखुश मौके से भाग निकला. कुछ ही देर बाद खबर आई कि वह गोली लगने से घायल सदर अस्पताल में भर्ती है.
Gopalganj : दारोगा को बनाना था थानाध्यक्ष… ठगों ने सीधा मुख्यमंत्री का नाम ले लिया!
एसडीपीओ राकेश कुमार का कहना है, “एसटीएफ और पुलिस की ओर से गोली नहीं चलाई गई. यह जांच का विषय है कि गोली किसने चलाई.”
Crime : नालंदा में रोजगार की कीमत 40 हजार?
दिलखुश का बयान – भाजपा नेता और मुखिया पति पर आरोप
अस्पताल में इलाजरत दिलखुश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका कारू सिंह और रवि सिंह से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों और उनके साथियों ने मिलकर उस पर फायरिंग की.
Crime : नालंदा में रोजगार की कीमत 40 हजार?
आरोपी या पीड़ित? दोनों छवियों पर सवाल
दिलखुश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी वसूलने जैसे कई मामले उस पर दर्ज हैं. फिर भी वह खुद को राजनीतिक-सामाजिक विवाद का शिकार बता रहा है. पुलिस अब इस परख में लगी है कि यह वास्तव में राजनीतिक हमला था या अपराधियों के बीच गैंगवार का नया अध्याय.
Politics : वोटर अधिकार यात्रा या हॉट ड्रामा शो? मुंगेर में राहुल-तेजस्वी विरुद्ध हाय-हाय नारे!
राजनीति की गूंज
चूंकि आरोपी के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और एक मुखिया पति का नाम सामने आया है, इस घटना ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है. विपक्ष इसे “राजनीति और अपराध का गठजोड़” बता रहा है, जबकि भाजपा खेमे में सन्नाटा और बचाव की कवायद दिख रही है.
Bihar : गांधी मैदान से लाठीचार्ज तक – पटना में हड़ताल का हाल!
आगे की जांच जारी
फिलहाल घायल दिलखुश को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और वह पुलिस अभिरक्षा में है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही यह स्पष्ट कर दिया जाएगा कि गोली किसने और क्यों चलाई.
रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप – शेखपुरा
Leave a Reply