महराजगंज जिले में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं. बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच बरगदवा थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव के पास महाव नाला का तटबंध टूट गया, जिससे आसपास के गांवों में पानी घुसने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है.
महाराजगंज: यूरिया की कालाबाज़ारी पर कार्रवाई, 50 बोरी जब्त
तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और तटबंध की मरम्मत का काम शुरू कराया.

प्रशासन ने बाढ़ चौकी पर कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती कर दी है, ताकि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा सके.
आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है और निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है.
महाव नाला का पानी बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेज करने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और दावा किया जा रहा है कि स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा.
Leave a Reply