लखीसराय : गांधी मैदान, कैंप कार्यालय में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विशेष संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित किया.
Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!
संजय यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि पिछड़े और गरीब मतदाताओं के अधिकारों का हनन पिछले चुनावों में हुआ और वोट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. यादव ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से सत्ता में रही सरकार ने विकास और न्याय की बात तो की, लेकिन हकीकत इसके उलट रही. उन्होंने देश के बढ़ते कर्ज और मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना भी की.
Bettiah : 12 हजार में कानून की धज्जियां!
कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन संसद से लेकर सड़क तक वोट अधिकार की आवाज गूंज रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा, जिन पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
Politics : JDU और RJD की ‘सड़क रेस, जनता दंग!
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर भी मौजूद रहे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव – लखीसराय
Leave a Reply