Advertisement

Politics : शेखपुरा नहीं… अब लखीसराय में दिखेंगे राहुल गांधी

लखीसराय/नई दिल्ली।
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में रद्दोबदल किया गया है। अब राहुल गांधी शेखपुरा जिले में होने वाले रोड शो में शामिल नहीं होंगे।

उपराष्ट्रपति नामांकन में होंगे शामिल
गठबंधन ने आंध्र प्रदेश में जन्मे बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उनका नामांकन 21 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली में होगा। राहुल गांधी इस दौरान विपक्षी नेताओं के साथ नामांकन में मौजूद रहेंगे।

लखीसराय में होगा रोड शो
नामांकन कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी दोपहर 3 बजे विशेष विमान (स्पेशल चौपर) से लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से लखीसराय जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वोट अधिकार यात्रा के तहत रोड शो का आयोजन किया गया है।

इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

स्थानीय स्तर पर जोरदार तैयारी
महागठबंधन की ओर से दावा किया गया है कि लखीसराय का रोड शो ऐतिहासिक होगा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जुटाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *