पूर्वी चंपारण : जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली नोट के धंधे का पर्दाफाश किया है.गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंजर मियां नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 500 रुपये के 76 नकली नोट यानी कुल 38 हजार रुपये बरामद हुए.
Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!
पुलिस ने बताया कि एसएसबी और छौड़ादानो थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जनेरवा गांव से एक युवक नकली नोट लेकर मोतिहारी की ओर जाने वाला है.सूचना मिलते ही एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया और छापेमारी का आदेश दिया.टीम ने बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंधिंया गुमटी के पास जाल बिछाया.
Politics : बैलवा… तेजप्रताप यादव का विवादित बयान!
इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा.पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके बैग से नकली नोटों का बंडल बरामद हुआ.बरामद सभी नोट 500 रुपये के थे.जांच में पुष्टि हुई कि सारे नोट फर्जी हैं.
Politics : 18 साल बाद अर्चना भट्ट ने भाजपा को अलविदा कहा!
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजर मियां के रूप में हुई है.पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था.पुलिस के अनुसार यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है बल्कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह होने की आशंका है.
Politics : सड़कों पर जनता और स्टंट, तेज प्रताप यादव का चुनावी रोड शो!
डीएसपी रक्सौल मनीष आनंद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.उन्होंने कहा कि नकली नोट तस्करी देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी.
ब्रजेश झा – मोतिहारी
Leave a Reply