गयाजी : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को गयाजी पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला.
Nalanda : महिलाएं, युवा और बुजुर्ग… सब पहुंचे राहुल गांधी को देखने!
विजय सिन्हा ने कहा कि “राहुल गांधी आज खलनायक की भूमिका में हैं. उन्होंने पहले निर्वाचन आयोग का अपमान किया और अब धमकी भरी भाषा बोल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की भूमिका इस तरह की नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को डराने और गुंडों जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Politics : 150 एनकाउंटर करने वाले IPS आनंद मिश्रा का नया अवतार!
सिन्हा ने आगे कहा कि ऐसे लोग कभी सरकार नहीं बना सकते जो संविधान का सम्मान नहीं करते. जनता को गुमराह करने के लिए यात्राएं निकालने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.
इसी दौरान उपमुख्यमंत्री ने 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह दिन गया और पूरे बिहार के लिए गौरव का होगा. प्रधानमंत्री यहां से बड़ी सौगात देंगे.
Politics : राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर बड़ा सवाल!
सिन्हा ने बताया कि महाबोधि मंदिर कॉरिडोर और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार और अवसर प्राप्त होंगे.
Bihar : नीतीश ने बांटे 5,353 नियुक्ति पत्र—बिहार में नौकरी की बंपर खुशखबरी!
उन्होंने अपील की कि गया और आसपास के लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे.
Leave a Reply