नई दिल्ली: बीजेपी के मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीएम ने महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज से कुशलक्षेम पूछा और आशीर्वाद लिया.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज वीडियो कॉल के माध्यम से “राम मंदिर ट्रस्ट” के और “कृष्ण जन्मभूमि न्यास” के प्रमुख ” महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज” का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री को मालूम पड़ा कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण “महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज” जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा नहीं जा पा रहे हैं, तो तत्काल उन्होंने पूज्य गुरुदेव को वीडियो कॉल कर उनका हाल-चाल जाना और राधाअष्टमी के कार्यक्रम जिसमें पूज्य गुरुदेव मथुरा आएंगे, में आने की हामी भी भरी.
इस वीडियो कॉल में श्री रामकृष्णा इंटरनेशनल के मीडिया प्रभारी और पूज्य गुरुदेव के प्रिय शिष्य शांतनु शुक्ला भी मौजूद थे .

Leave a Reply