पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 16 अहम एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक में राज्य के सरकारी परीक्षाओं, शिक्षा, पर्यटन और सुरक्षा से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए.
Politics : मुर्दाबाद के नारे पर राहुल का भाजपा को फ्लाइंग किस!
सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में आवेदन शुल्क में कटौती है.अब प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए केवल ₹100 शुल्क लगेगा, जबकि मुख्य परीक्षा (MeN) पूरी तरह निःशुल्क होगी. इससे विद्यार्थियों और प्रतियोगियों को राहत मिलेगी.
शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया गया.राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि ₹15,000 से बढ़ाकर ₹30,000 कर दी गई. यह निर्णय शिक्षकों के मनोबल और सम्मान को बढ़ाने के लिए लिया गया है.
Politics : राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर बड़ा सवाल!
पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नालंदा जिले के राजगीर में दो पाँच सितारा होटल और वैशाली में एक पाँच सितारा रिसॉर्ट PPP मॉडल पर बनाए जाएंगे. इससे बिहार में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा.
Politics : लोकतंत्र खतरे में या साजिश बेनकाब?
सुरक्षा और अवसंरचना क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बांका जिले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का मुख्यालय बनाया जाएगा.मधेपुरा में बिजली ग्रिड सब स्टेशन के लिए भूमि आवंटित की गई है. इसके अलावा, ई-लाभार्थी पोर्टल के संचालन के लिए वित्त विभाग ने तीन साल में ₹5.30 करोड़ की मंजूरी दी.
Rohtas : हारो तो चुनाव आयोग दोषी, जीतो तो सब ठीक!
स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री स्व. उपेंद्रनाथ वर्मा की जयंती अब हर वर्ष 23 अगस्त को गया के दिग्घी तालाब स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी.
Politics : बारिश में भी गरजे राहुल – वोट चोरी मतलब भारत माता पर हमला!
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की नई कार्यकर्ता नियमावली और वर्ष 2026 के अवकाश एक्ट को भी मंजूरी दी गई.
Patna : नई पहचान, नई उड़ान… पटना की मेट्रो दौड़ेगी जान!
नीतीश कैबिनेट के ये निर्णय शिक्षा, सुरक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम साबित होंगे और जनता के लिए लाभकारी होंगे.
Leave a Reply