गया : लगातार हो रही बारिश के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गया ज़ी मैदान में जोरदार भाषण दिया.कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वोट चोरी केवल संविधान पर आक्रमण नहीं है, यह हिंदुस्तान की आत्मा और भारत माता पर हमला है.
Politics : लोकतंत्र खतरे में या साजिश बेनकाब?
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, हम न तो चुनाव आयोग और न ही मोदी जी को हमारी भारत माता और संविधान पर हमला करने देंगे.
Rohtas : हारो तो चुनाव आयोग दोषी, जीतो तो सब ठीक!
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा 2019 में “अबकी बार 400 पार” का नारा देकर संविधान बदलने की योजना बना रही थी, लेकिन जनता ने उन्हें उस स्तर पर पहुँचने नहीं दिया.अब भाजपा वोट चोरी कर लोकतंत्र पर आघात करना चाहती है.
Bihar : धर्म पूछकर युवक की पिटाई…गरमाई राजनीति!
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और भारत माता की रक्षा की लड़ाई है.उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा और उसके सहयोगी लोकतंत्र को दबाने की कोशिश करेंगे, कांग्रेस सड़क से सदन तक उनका डटकर मुकाबला करेगी.
Politics : खुली जीप में राहुल गांधी, फूलों की बारिश से गूंजा डेहरी!
गया की बारिश भरी दोपहर में राहुल गांधी के संबोधन ने भीड़ में जोश भर दिया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “संविधान बचाओ” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया.
Leave a Reply