रोहतास : कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने करारा प्रहार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जब जीतती है तो चुनाव आयोग सही लगता है, लेकिन हार मिलते ही वही आयोग उनके निशाने पर आ जाता है. इस बार चुनाव आयोग ने कांग्रेस को करारा जवाब देकर साफ कर दिया है कि उसकी निष्पक्षता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.
Lakhisarai : पुस्तकालय नहीं… ज्ञान और संस्कृति का तीर्थ है बड़हिया!
शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और लालू परिवार संविधान की दुहाई तो देते हैं, लेकिन वास्तव में उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने का काम किया और लालू प्रसाद यादव ने उनकी तस्वीर पैरों तले रखकर उनका अपमान किया.
Bihar : धर्म पूछकर युवक की पिटाई…गरमाई राजनीति!
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंदिर दर्शन पर भी भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पहले भगवान राम का अपमान करते थे, वही अब चुनावी मौसम में मंदिरों में माथा टेक रहे हैं.
Politics : मंदिर से वोटर अधिकार की शुरुआत – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा!
नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए शाहनवाज ने कहा कि बिहार में लगातार विकास हो रहा है, युवाओं को रोजगार मिल रहा है और कई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं. उन्होंने दावा किया कि जैसे कांग्रेस को दिल्ली और हरियाणा में ‘जीरो’ मिला, वैसे ही बिहार में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
मिथलेश कुमार – रोहतास
Leave a Reply