Advertisement

Ara : सम्भावना विद्यालय की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नृत्य नाटिका ने बांधा समां!

आरा : शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभनारायण नगर, मझौवाँ और शारदा स्मृति सम्भावना पब्लिक स्कूल, मौलाबाग में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने दोनों शाखाओं में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और बच्चों में संस्कार, संस्कृति व देशप्रेम की भावना विकसित करने पर जोर दिया.

Ara : जब मंच पर उतरे नन्हे कान्हा… हर किसी का दिल ‘जय श्रीकृष्ण’ बोल उठा!

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स की परेड, देशभक्ति गीत, नृत्य और बहुभाषी भाषणों ने दर्शकों का मन मोह लिया. मुख्य आकर्षण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्य नाटिका रही, जिसमें एकता पाठक, वर्षा, अमन पाल सहित कई छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी.

कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!

अतिथि गांधी जी राय और विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने शहीदों को नमन किया और विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन अरविन्द ओझा और आलोक अतुल्य ने किया, जबकि समापन ‘वंदे मातरम्’ के साथ हुआ.

ओ.पी. पांडेय – आरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *