Advertisement

Katihar : गरीबों का चावल चोरी! बोरी में निकली ईंट, ड्राइवर से ₹3 लाख कैश बरामद!

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीगछिया कृषि बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में गुरुवार को चावल की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला सामने आया. गुप्त सूचना पर एसडीएम आलोक चंद चौधरी ने टीम के साथ छापेमारी की, जहां गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.

Independence Day : आधी रात 12:01 बजे तिरंगा, 78 साल पुरानी परंपरा… सिर्फ पूर्णिया में!

जांच के दौरान पाया गया कि गोदाम में न तो एजीएम मौजूद थे और न ही मार्केटिंग ऑफिसर. मौके पर मिले एजीएम के निजी ड्राइवर ऋषि से उनकी स्विफ्ट डिज़ायर कार से 3 लाख रुपये नकद बरामद हुए. ड्राइवर ने बताया कि यह रकम एजीएम धर्म प्रसाद के ससुर ने दी थी. वहीं, गोदाम में कार्यरत डेटा ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार यादव को भी कालाबाजारी में लिप्त पाया गया.

Bihar : स्वतंत्रता दिवस 2025: गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 19वीं बार फहराया तिरंगा!

छापेमारी में यह भी खुलासा हुआ कि गोदाम में मौजूद 2950 मीट्रिक टन अनाज में से करीब 350 मीट्रिक टन अनाज गायब है. इसके अलावा, दो बोरियों में चावल की जगह ईंटें भरी मिलीं, जिनका वजन प्रति बोरी लगभग 50 किलो था.

Politics : SIR पर सुप्रीम कोर्ट का झटका!

एसडीएम ने बताया कि कई दिनों से कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस को सौंपा गया है, और आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *