गया जी I आशीष गुप्ता
बिहार के गया जिले की बेटी दीपशिखा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस सम्मानजनक बुलावे के बाद गया के लक्खी बाग मानपुर कॉलोनी में खुशी का माहौल है.
Politics : ये कैसी चुनावी ईमानदारी?
दीपशिखा की पुस्तक ‘भारतीय लोकतंत्र में आधी आबादी’ को प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना के तहत चयनित किया गया था. इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पुस्तक का विमोचन किया था. पीएम युवा योजना के अंतर्गत चयनित 100 लेखकों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में आमंत्रित किया गया है.
Politics : थाने में पहुँचा सांसद-विधायक का विवाद!
शिक्षिका वंदना शर्मा और निजी संस्था में कार्यरत पिता की पुत्री दीपशिखा ने अपनी उपलब्धि पर खुशी जताई. मां वंदना शर्मा ने कहा कि यह उनके जीवन का गौरवपूर्ण क्षण है. दीपशिखा का कहना है कि महिलाओं से जुड़े मुद्दों में उनकी विशेष रुचि रही है और उनकी पुस्तक में महिलाओं के कई अहम पहलुओं का जिक्र है.
Ara : डॉ. प्रतीक — जिनके लिए मरीज की मुस्कान ही असली इनाम है!
गया शहर में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद दीपशिखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज से पत्रकारिता और जनसंचार में पढ़ाई की. इसके बाद आकाशवाणी और दूरदर्शन के साथ स्वतंत्र कलाकार के रूप में काम किया.
Politics : सेवा, संगठन और जीत के ‘चाणक्य’ माने जाते हैं रंजन कुमार!
प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना के तहत दीपशिखा को 3 लाख रुपये की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति भी मिली थी. वह कहती हैं, “यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे गया और बिहार का सम्मान है. मेरी चाहत है कि महिलाओं के लिए और अधिक काम कर सकूं.”
Bihar : अब BLO को ज़्यादा पैसे… JP आंदोलनकारियों को दोगुना मान-सम्मान!
राष्ट्रपति भवन से मिला यह निमंत्रण दीपशिखा के लिए ही नहीं, बल्कि गया जिले और पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण बन गया है.
Leave a Reply