Advertisement

Muzaffarpur : काले धन की तलाश में ED… पंचायत से लेकर जिले तक हड़कंप!

लोकेशन – मुजफ्फरपुर I रिपोर्ट – आनंद सागर

मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी के घर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह-सुबह शुरू हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अवैध शराब तस्करी और उससे अर्जित काले धन की जांच के तहत की जा रही है।

Aurangabad : लंच बॉक्स में भरकर ली रिश्वत… फिर जो हुआ, वो देखिए!

मुखिया के पति बबलू मिश्रा और देवर पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आरोप है कि इस गैरकानूनी धंधे से उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। ED की टीम इस संपत्ति के स्रोत की जांच कर रही है और अवैध आय से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाता विवरण और अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है।

Bihar Election : गुजरात के लोग बने बिहार के वोटर…क्या लोकतंत्र खतरे में है?

कार्रवाई शुरू करने से पहले ED ने मुखिया के घर को चारों ओर से घेर लिया और वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी। स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है, ताकि किसी तरह की बाधा या अव्यवस्था न हो। बताया जा रहा है कि ED को इस मामले में पहले से ही कई पुख्ता इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह छापेमारी की जा रही है।

Lakhisarai : गरीबी से उठकर लखीसराय की राजनीति का सितारा बना अरविंद पासवान!

जांच एजेंसी का फोकस न सिर्फ अवैध शराब तस्करी पर है, बल्कि उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध संपत्ति के नेटवर्क को भी खंगालना है। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।

Ara : थकावट भूल… जिंदगी बचाने का जुनून – यही हैं डॉ. रंजीत कुमार सिंह!

इस कार्रवाई की खबर फैलते ही मुजफ्फरपुर जिले के जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। कई लोग इसे आने वाले दिनों में बड़े खुलासों का संकेत मान रहे हैं। ED की टीम देर शाम तक छापेमारी जारी रख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *