यूपी के 11 लोगों की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई . इनमें 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं . सभी खाटू श्याम के दर्शन करके पिकअप से एटा लौट रहे थे . दौसा में कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी . पीछे बैठे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . मथुरा: दो मंजिला मकान ढहने से भाई-बहन की मौत, पांच घायल
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और पुलिस पहुंची . इसके बाद 9 घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया . इसके अलावा, 2 को दौसा हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है .

हादसा बुधवार सुबह 3:30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में हुआ . सभी लोग एटा के कोतवाली देहात थाना के असरौली गांव के रहने वाले थे . 30-35 लोग दो मैक्स-पिकअप से खाटू श्याम गए थे .
कासगंज: त्राहिमाम से बचना है तो सरकार सोचे उपाय
पिकअप का पिछला हिस्सा चकनाचूर
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया . हादसे से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं . इसमें दिख रहा है कि घटनास्थल पर जगह-जगह खून बिखरा है . घायल और मृतकों के जूते-चप्पल बिखरे पड़े हैं .

मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) है . अभी 4 मृतकों की पहचान नहीं हुई है . घायलों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) शामिल हैं . 4 घायलों की भी पहचान नहीं हुई है .
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज
Leave a Reply