लोकेशन – नालंदा | रिपोर्ट – मो. महमूद आलम
नालंदा में सड़क हादसे में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह (51) की मौत हो गई.घटना मंगलवार को चंडी थाना क्षेत्र के कचरा भेड़िया गांव के पास फोरलेन पर हुई, जब वे केस के अनुसंधान के सिलसिले में बाइक से महुआ, पटना जा रहे थे.
Gayaji : दरोगा की मौत के बाद अब SHO ने दी जान देने की कोशिश…!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.गंभीर रूप से घायल एएसआई को ग्रामीणों और चंडी थाना पुलिस की मदद से मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!
मृतक की पहचान वैशाली जिले के दिलावरपुर गांव निवासी स्व. नंदा प्रसाद सिंह के पुत्र के रूप में हुई है.वे 2018 से नवादा जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे और तीन साल पहले प्रोन्नति के बाद मुफस्सिल थाना में पदस्थापित हुए थे.
हादसे में उनके सिर और दाहिने पैर में गंभीर चोटें आईं, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही नवादा पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई.परिवार में कोहराम मचा है, और शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!
चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है.
Leave a Reply