छपरा : भू अर्जन कार्यालय, छपरा में मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्यालय के क्लर्क आकाश मुकुंद को ₹30,000 की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया. इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया.
कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि सोनपुर के गोविंदचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि एनएच निर्माण के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की गई थी, जिसके एवज में ₹16 लाख का भुगतान हुआ था. इस राशि में से 2% घूस की मांग की गई थी, जिसके तहत ₹30 हजार पर डील तय हुई थी.
Bagha : गन्ने के खेत से निकला मौत का शिकारी!
जैसे ही क्लर्क ने कलेक्ट्रेट गेट पर शिकायतकर्ता से घूस की राशि ली, निगरानी टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया. मौके पर ही रकम का मिलान किया गया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आरोपी को पटना ले जाया गया.
Gayaji : अंधविश्वास बन गया मौत का फरमान… !
शिकायतकर्ता हर्षवर्धन दीक्षित ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत नए भूमि अधिग्रहण का भुगतान रोककर, पुराने भुगतान में से भी घूस मांगी जा रही थी. इसी कारण उन्होंने निगरानी विभाग को सूचना दी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव से रिपोर्ट …
Leave a Reply