गयाजी: गयाजी जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर सनसनी फैल गई है. एसएसपी मीडिया सेल में तैनात दरोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या के बाद अब अतरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने खुदकुशी का प्रयास किया है. उन्होंने ब्लेड से अपने दोनों हाथ की नसें काट लीं. गंभीर हालत में उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी और फिर बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Gopalganj : सत्ता के रंग में एसडीओ?
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय संजय कुमार रात में खाना खाने के बाद अपने सरकारी क्वार्टर में सोने चले गए थे. देर रात करीब 12 बजे नीमचक बथानी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किसी कार्यवश उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. कई बार प्रयास करने के बाद भी संपर्क न होने पर एसडीपीओ ने अतरी थाने में तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी को कॉल किया.
Chhapra : आधी रात… और अफसर-नेता की ‘शराब महफ़िल’ में धावा!
जब पुलिसकर्मी क्वार्टर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था. संदेह होने पर दीवार फांदकर कमरे में प्रवेश किया गया, जहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. फर्श पर खून फैला था और थानाध्यक्ष बेहोश पड़े थे. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
Crime : पटना में बैंक लूट का सीन… जो फिल्म में भी ना देखा होगा!
अतरी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर चंद्रमणि ने बताया कि संजय कुमार के दोनों हाथ की नसें कटी थीं, बाएं हाथ में गहरा जख्म था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है.
Munger : रेल पटरी पर तंबू, बच्चों संग जिंदगी!
खुदकुशी के प्रयास के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. एएसपी (ग्रामीण) मनोज कुमार ने कहा कि घटना की वजह का पता लगाया जाएगा और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.
गयाजी से अनीश गुप्ता की रिपोर्ट …
Leave a Reply