Advertisement

Bihar : 2026 बोर्ड एग्जाम से बदल जाएगा CBSE का नक्शा!

Patna : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 से बड़ा बदलाव करते हुए बिहार और झारखंड के लिए अलग-अलग जोन बना दिए हैं. अब पटना रीजन में केवल बिहार के स्कूल और छात्र शामिल होंगे, जबकि झारखंड के लिए अलग रीजनल ऑफिस स्थापित कर दिया गया है. यह व्यवस्था 2026 की बोर्ड परीक्षा से लागू होगी.

ये भी पढ़े : Politics : जेल से निकले, सीधा नीतीश के दरबार में… अनंत का बड़ा दांव!

फिलहाल पटना रीजन में बिहार के 1330 और झारखंड के 690 स्कूल रजिस्टर्ड हैं. बदलाव के बाद झारखंड के ये 690 स्कूल पटना रीजन से अलग होकर झारखंड रीजन में आ जाएंगे.

ये भी पढ़े : Nalanda : राजगीर में गूंजा भारत का शोर… रग्बी में रचा इतिहास!

अब झारखंड के छात्रों और अभिभावकों को प्रमाणपत्र, काउंसलिंग या शिक्षक प्रशिक्षण जैसे कार्यों के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा. नए रीजनल ऑफिस से स्थानीय स्तर पर ही संबद्धता, परीक्षा आयोजन और समस्याओं का समाधान संभव होगा.

ये भी पढ़े : Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?

CBSE के अनुसार, इस बदलाव से प्रशासनिक कार्य तेज होंगे, छात्रों को समय और पैसे की बचत होगी और दोनों राज्यों के रिजल्ट व पासिंग प्रतिशत का अलग-अलग विश्लेषण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *