पटना : मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात 15 मिनट तक चली. सीएम हाउस से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से कोई बात नहीं की. वह सीधे घर लौट गए. सूत्रों के मुताबिक, अनंत सिंह ने जदयू से मोकामा सीट पर अपनी दावेदारी रखी है.
ये भी पढ़े : Mokama : बाहुबली की वापसी – क्या अब राजनीति में होगी बड़ी वापसी?
राखी के दिन पूर्व सांसद आनंद मोहन भी सीएम हाउस पहुंचे. उनके साथ पत्नी लवली आनंद और बेटा चेतन आनंद भी थे. एम्स विवाद के बाद चेतन आनंद पहली बार नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.
सीएम से मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “अगर तेजस्वी की सरकार बन रही है तो मिठाई बांट दीजिए.” युवाओं को नौकरी देने के तेजस्वी के दावे पर बोले, “उनके माता-पिता के राज में किसी को नौकरी नहीं मिली थी. अब देखिए क्या होता है.” तेजस्वी के इस आरोप पर कि नीतीश उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, आनंद मोहन ने कहा, “तेजस्वी थिंक टैंक हैं.”
ये भी पढ़े : Nalanda : राजगीर में गूंजा भारत का शोर… रग्बी में रचा इतिहास!
अनंत सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद ही मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह जदयू से चुनाव लड़ेंगे. अगर पार्टी उन्हें तेजस्वी के खिलाफ उतारती है तो वह उनकी जमानत जब्त करवा देंगे. उन्होंने कहा था, “तेजस्वी की पार्टी 15 सीटों पर सिमट जाएगी. नीतीश फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश नहीं होते तो बिहार नहीं होता. पहले बिहार में हालात खराब थे. जिसके चार बेटे दिल्ली में नौकरी करते थे, उसका बाप भी बिहार में किडनैप हो जाता था.”
जदयू ने अनंत सिंह के दावे पर सवाल उठाया है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ है. कोई कभी लालटेन से, कभी जदयू से, कभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लेता है.” उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में मोकामा में पार्टी पीछे रह गई थी, इसका दुख है. नीतीश कुमार 25 साल तक सीएम रहेंगे, यह कहने वालों को अपनी चिंता करनी चाहिए. नीतीश कुमार ग्लोबल थिंकर हैं.”
ये भी पढ़े : Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?
6 अगस्त को जेल से बाहर आए अनंत सिंह 7 अगस्त को मोकामा पहुंचे. वहां उनका फूल-माला और बैंड-बाजे से स्वागत हुआ. बाढ़ के दाहौर और भुवनेश्वरी चौक पर भारी भीड़ जुटी. पंडारक में भी समर्थकों ने गाजे-बाजे से स्वागत किया. अनंत सिंह हेमजा गांव भी गए. वहां मुकेश सिंह ने उनके पैर छूकर प्रणाम किया. मुकेश वही हैं जिनके घर पर सोनू-मोनू ने ताला लगाया था. अनंत सिंह की मौजूदगी में ताला खुलवाया गया था. इसके बाद दोनों गुटों में फायरिंग हुई थी.
अनंत सिंह को 5 अगस्त को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. कोर्ट ने कहा था कि केस डायरी और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद जमानत दी जा रही है. शर्तों के तहत उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में उपस्थित रहना होगा और किसी आपराधिक गतिविधि से दूर रहना होगा. 6 अगस्त को वह 3 करोड़ की लैंड क्रूजर से घर लौटे.
ये भी पढ़े : Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!
मामला 22 जनवरी 2025 का है. पचमहला में सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था. मुकेश उनके ईंट भट्ठे में मुंशी थे. उन पर 68 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया गया. मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी. अनंत समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे. ताला तोड़ा और नौरंगा गांव में सोनू-मोनू से मिलने गए. वहां दोनों पक्षों में करीब 100 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को 14 खोखे मिले.
23 जनवरी को फिर गोलीबारी हुई. पुलिस को 4 खोखे मिले. 24 जनवरी को सोनू गिरफ्तार हुए. उसी दिन अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया. गोलीबारी का वीडियो वायरल हुआ. अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ. उन्होंने पटना हाईकोर्ट से जमानत ली.
ये भी पढ़े : Politics : पटना सिटी में किसका होगा राज?
65 लाख के लेन-देन को लेकर सोनू-मोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगाया था. मुकेश लखीसराय के खुटहा गांव की चिमनी में मुंशी थे. सोनू-मोनू वहां पार्टनर थे. विवाद बढ़ा तो अनंत सिंह ने फोन पर बात की. बहस हुई. फिर वह समर्थकों के साथ हेमजा गांव पहुंचे. ताला खुलवाया. सोनू-मोनू को चेतावनी दी. फिर नौरंगा गांव पहुंचे. वहां दोनों ओर से फायरिंग हुई.
अनंत सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुईं. पहली एफआईआर मुखिया उर्मिला सिंह ने दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि अनंत सिंह ने उनके घर के सामने हवाई फायरिंग की. दूसरी एफआईआर पचमहला थाना अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा के बयान पर हुई. उन्होंने कहा कि मुकेश के घर पर ताला लगा था. वह खोलने पहुंचे तो मुकेश ने रोका. कहा कि अनंत सिंह आ रहे हैं. थोड़ी देर में अनंत सिंह 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे. पुलिस को हटाया. ताला खोला और चले गए. फिर सोनू-मोनू के घर नौरंगा पहुंचे. वहां गोलीबारी हुई. पुलिस को तीन खोखे मिले. अनंत सिंह वहां से निकल गए.
Leave a Reply