सिवान : आंदर थाना पुलिस ने लूट और चोरी के मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टे, आठ जिंदा कारतूस, तीन चाकू, छह मोबाइल, दो मोटर साइकिल और 996 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. आरोपी अब्दुल हमीद डिग्री कॉलेज के पास किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे.
Siwan : राखी का त्योहार मातम में बदला…!
मैरवा एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार साह, अशफाक अली, मोहम्मद तौकीर, मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह और शाह आलम शामिल हैं. इनके खिलाफ आंदर थाना में कांड संख्या 225/25, दिनांक 26 जुलाई 2025 को धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है.
Kaimur : राखी पर बहन का सुना हो गया आंगन!
पुलिस ने बरामद मोबाइल और मोटर साइकिल को लूट के मामलों से जोड़ा है. पूछताछ में इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है.
सिवान से अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply