सिवान : जिले के जिरादेई थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रेपुरा गैस एजेंसी के पास हुई. मृतक की पहचान भूपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो स्व. चंद्रिका सिंह का पुत्र था.
Kaimur : राखी पर बहन का सुना हो गया आंगन!
जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र अपनी बहन द्वारा भेजी गई राखी लेने एक युवक के साथ रेपुरा जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर आए दो नकाबपोश हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. करीब आधा दर्जन गोलियां लगने से भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Muzaffarpur : रक्षाबंधन पर छुआ दिल… ट्रांसजेंडर बहनों ने बांधी नगर आयुक्त को राखी!
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि साथ में मौजूद युवक गिरने के बाद किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और घटना की सूचना परिजनों को दी.
Nalanda : मजहबी दीवारें टूटीं… राखी से बंधा भाईचारे का रिश्ता!
सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौरी कुमारी और जिरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Muzaffarpur : जेल की ऊंची दीवारों के बीच गूंजा भाई-बहन का प्यार!
परिजनों के अनुसार, हमलावरों में एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
सिवान से अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply