मुजफ्फरपुर : रक्षाबंधन पर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भावुक नज़ारा दिखा.बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंचीं.उन्होंने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र और सुख-शांति की दुआ मांगी.
Politics : तेजस्वी की अपील – मेरे नाम की भी बांधे राखी!
एक महिला ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद निजामुद्दीन चार महीने से जेल में है.उस पर झूठे लड़ाई के केस में कार्रवाई हुई है.हर साल उसे राखी बांधती थी.इस बार वह जेल में है, इसलिए यहीं राखी बांधने आई हूं.
Politics : राजनीति के बीच रक्षाबंधन!
करीब 400 कैदियों की कलाई पर राखी बंधी.जेल की ऊंची दीवारों के बीच रिश्तों की मिठास गूंज उठी.एक और महिला ने कहा कि उसका भाई एक महीने से जेल में है.उसे भी गलत केस में फंसाया गया है.आज राखी बांधने आई हूं.भावुक पल है.भाई ने आशीर्वाद दिया, यही बहुत बड़ी बात है.भगवान से यही दुआ है कि वह जल्द बाहर आए.
Kaimur : राखी पर बहन का सुना हो गया आंगन!
जेल प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और व्यवस्था के साथ कार्यक्रम की अनुमति दी.जेल सुपरिंटेंडेंट युसूफ रिज़वान ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच बहनों ने भाइयों को राखी बांधी.भाई-बहन का पवित्र बंधन और मजबूत हुआ.
मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट …
Leave a Reply