Advertisement

Nalanda : एशियन रग्बी चैंपियनशिप अब बिहार में… देखिए धमाकेदार आगाज़!

नालंदा : राजगीर की ऐतिहासिक धरती पर एशियाई रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई. यह प्रतियोगिता पहली बार बिहार में आयोजित हो रही है. टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष व अभिनेता राहुल बोस ने किया.

Politics : राजनीति के बीच रक्षाबंधन!

उद्घाटन समारोह में बिहार की संस्कृति की झलक दिखी. झिझिया और सामा-चकेवा जैसे लोकनृत्य पेश किए गए. विदेशी मेहमानों ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की. समारोह में 9 देशों की 16 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनके साथ 32 कोच और 50 तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहे.

Aurangabad : जिसने FIR दर्ज कराई… वही निकला असली कातिल!

राहुल बोस ने बिहार की खेल सुविधाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से यह आयोजन संभव हुआ. उन्होंने बताया कि भारत ने पिछले 4-5 साल में रग्बी में 22 पदक जीते हैं. इनमें से 17 पदक बिहार के खिलाड़ियों ने हासिल किए. इनमें 13 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि देश के 27 राज्यों में बिहार का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है.

Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?

राहुल बोस ने कहा कि राजगीर का खेल विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस है. इसलिए यह आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त जगह है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह आयोजन बिहार की तरक्की का प्रमाण है. उन्होंने “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना की सराहना की. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का नतीजा बताया.

Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?

प्रतियोगिता में भारत, चीन, हांगकांग, यूएई, कज़ाख़स्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल की पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय पुरुष टीम में बिहार के गोल्डन कुमार और सागर प्रकाश शामिल हैं. महिला टीम में आरती कुमारी, अनशु कुमारी, अल्पना कुमारी और गुड़िया कुमारी को जगह मिली है. पुरुष टीम की कप्तानी सुमित कुमार रॉय और उपकप्तानी करन राजभार के पास है. महिला टीम की कप्तान भूमिका शुक्ला और उपकप्तान तनुश्री भोसले हैं.

Politics : कांग्रेस में हुई ताक़तवर एंट्री!

पुरुष टीम के कोच फ्रैंको ‘पाको’ हेर्नांडेज़ और महिला टीम की कोच सुसान मार्टिनेज़ हैं. दोनों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. राजगीर खेल परिसर में 45,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम है. यहां इनडोर हॉल, एथलेटिक्स ट्रैक, स्विमिंग पूल, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मौजूद हैं.

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

यह आयोजन बिहार सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है. भविष्य में यहां और भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराए जाएंगे. इससे खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बिहार के खिलाड़ी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूत करेंगे.

Munger : मोबाइल नहीं… उम्मीदें लौटीं!

इस मौके पर खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, निदेशक महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *