मुंगेर : रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग हुई.इसमें किउल डीएसपी ऐजाज हाफिज मनी के साथ जमालपुर, भागलपुर, किउल, झाझा, नवादा, शेखपुरा और बड़हिया के थानेदार शामिल हुए.संचालन रीडर राहुल कुमार ने किया.पुलिस अधीक्षक रमण चौधरी ने बैठक की शुरुआत में श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं.कहा, मेले के समापन में अब दो दिन बाकी हैं.
Munger : शहर से लेकर मंदिर तक… चारों ओर पानी ही पानी!
एसआरपी ने थानों में दर्ज मामलों की समीक्षा की.सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों से व्यवहार नरम हो.शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय होगी.
Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?
पुलिस लाइन स्थित सभागार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक कार्यक्रम हुआ.इसमें बरामद 40 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए.इनकी कुल कीमत करीब 7.5 लाख रुपये आंकी गई.मोबाइल साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से ट्रैक किए गए.मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.रेल पुलिस की इस पहल की सराहना हुई.
Aurangabad : जिसने FIR दर्ज कराई… वही निकला असली कातिल!
एसआरपी ने बताया कि जुलाई में 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.11 वारंट और 3 कुर्की जब्ती का निष्पादन हुआ.मद्य निषेध के तहत दर्ज 8 मामलों में 267 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई.इसके अलावा 1 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन और 3300 रुपये नकद भी बरामद किए गए.पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की सूचना तुरंत देने की अपील की.
मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply