Advertisement

Lakhisarai : जब नन्हें हाथों ने सजाईं राखियां… माउंट लिट्रा जी स्कूल का नज़ारा हुआ खास!

लखीसराय : सदर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत मुख्यालय स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. प्री-प्राइमरी से प्रथम कक्षा तक के बच्चों के लिए राखी मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई. बच्चों ने रंग-बिरंगे मोतियों, रिबन, झिलमिल सितारों और सजावटी सामान से राखियां बनाई. इन राखियों में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास झलकी.

Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?

कार्यक्रम की खास बात रही कि छोटी बच्चियों ने अपने कक्षा के छात्र भाइयों की कलाई पर खुद बनाई राखियां बांधीं. भाइयों ने भी बहनों को अपने हाथों से बनाए ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किए. इस भावुक पल ने शिक्षकों को भी भावविभोर कर दिया.

Chhapra : गांव की बेटियों के लिए 15 करोड़ की सौगात!

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, रचनात्मकता और सामाजिक मूल्यों की भावना जगाना था.शिक्षकों ने सरल भाषा में राखी का महत्व समझाया. बच्चों को इस पर्व की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से भी अवगत कराया गया.

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की.कहा, ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ संस्कृति के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मिठाई और बिस्किट देकर प्रोत्साहित किया गया. अभिभावकों ने भी स्कूल की इस पहल की सराहना की. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे.

लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *