शेखपुरा : शेखपुरा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकाशित प्रारूप में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 68, प्राथमिक विद्यालय बड़ी संगत पुलपर की सूची में दो दर्जन से ज्यादा मृतकों के नाम शामिल हैं. इन लोगों की मौत कई साल पहले हो चुकी है, फिर भी उनका नाम सूची में दर्ज है.
Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?
इस गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आनंदी यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में पुनरीक्षण का कार्य सही तरीके से संभव नहीं था. कांग्रेस इस मुद्दे पर जन आंदोलन कर रही थी. चुनाव आयोग से समय बढ़ाने की मांग की गई थी.अब सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद गड़बड़ियां उजागर हो रही हैं.
Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!
कांग्रेस नेता ने कहा कि सिर्फ एक बूथ पर ही दो दर्जन मृतकों के नाम सामने आए हैं. यह संख्या और बढ़ सकती है.जिन मृतकों के नाम सूची में हैं, उनमें नरेश तांती, रामानुज शर्मा, सरोज देवी, बंटी मंडल, सदानंद राम, यदु यादव, पुष्पा देवी, अनुसुइया देवी, श्याम मालाकार, गोपाल वर्णवाल, मुन्नी देवी वर्णवाल, तारा देवी, अम्बका देवी सहित अन्य शामिल हैं.
Bihar : 6 IPS, 26 DSP के तबादले – जानिए कौन कहां पहुंचा!
निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि यह मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नहीं है. शुद्धीकरण के लिए दावा-आपत्ति का कार्य चल रहा है. मृतकों के नाम हटाने के लिए उनके परिजनों को बीएलओ के पास आवेदन देना चाहिए.
शेखपुरा से शिवचंद्र प्रताप की रिपोर्ट …
Leave a Reply