पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के युवा नेता सूरज कुमार राय और जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. दोनों नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ 7 अगस्त को सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस जॉइन की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?
राजेश राम ने कहा कि इन नेताओं के आने से औरंगाबाद जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं, जनप्रतिनिधियों और जमीनी कार्यकर्ताओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. इससे पार्टी की ताकत बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!
सदस्यता लेने के बाद सूरज कुमार राय और सुरेंद्र यादव ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ही लड़ रही है. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया. कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं.
Sheikhpura : वोटर लिस्ट का भूतिया मामला!
इस मौके पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, अंबुज किशोर झा, राजकुमार राजन, रौशन कुमार सिंह, शशि रंजन, राजीव मेहता और बैद्यनाथ शर्मा मौजूद रहे.
Leave a Reply