सीतामढ़ी / पटना : पुनौराधाम में अयोध्या की तर्ज पर भव्य जानकी मंदिर बनेगा.इसकी ऊंचाई 151 फीट होगी. यह राम मंदिर से 5 फीट कम है. मंदिर की आधारशिला 8 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. एक दिन पहले 7 अगस्त की शाम दीपोत्सव होगा.श्रद्धालु घर-घर दीप जलाएंगे.
Sitamadhi: चुनावी मौसम में माता सीता का बनेगा मंदिर!
आधारशिला 11 पवित्र नदियों के जल से रखी जाएगी. इनमें गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मण गंगा, कमला और सरयू शामिल हैं. यह आयोजन धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होगा.
Nalanda : Innovation का दूसरा नाम – बिहार!
राज्य सरकार ने मंदिर और परिसर के विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी है. इसके लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है. इसकी लागत करीब 165 करोड़ रुपए है. परिसर में परिक्रमा पथ, लोकसंस्कृति की झलक, संत निवास, यात्री भवन, वॉच टावर और मेला ग्राउंड जैसी सुविधाएं विकसित होंगी.
Politics : तेजस्वी का विजन, नीतीश का एक्शन!
मंदिर निर्माण में राजस्थान के वंशी पहाड़पुर से लाए जा रहे बलुआ पत्थर का उपयोग होगा. मुख्य गर्भगृह का शिखर सोलंकी शैली में बनेगा.अन्य हिस्सों में बेसर शैली की झलक दिखेगी.
निर्माण कार्य अयोध्या के राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा और उनके परिवार की देखरेख में होगा. मंदिर निर्माण 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
Bihar : 6 IPS, 26 DSP के तबादले – जानिए कौन कहां पहुंचा!
पुनौराधाम वही स्थान है, जहाँ मिथिला नरेश जनक ने हल चलाते समय माता सीता को धरती से प्राप्त किया था.यह रामायण सर्किट का अहम हिस्सा है. राज्य सरकार इसे धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply