Advertisement

Patna : नेपाल से आई लड़की के साथ दरिंदगी!

पटना : नेपाल की 28 साल की युवती के साथ पटना में दो दिन तक बस में रेप हुआ. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ड्राइवर कार्तिकेय ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया. फिर उसे बस में बैठाया और पिछली सीट पर दो दिन तक गंदा काम करता रहा. कहता था- तुम्हारी नौकरी पक्की है, जल्द ही साहब से मिलवा दूंगा.

Bihar : 6 IPS, 26 DSP के तबादले – जानिए कौन कहां पहुंचा!

लड़की नेपाल से सिलिगुड़ी होते हुए पटना पहुंची थी. स्टेशन के बाहर बैठी थी, तभी एक प्राइवेट ड्राइवर उसके पास आया. बातचीत में उसने बताया कि वह इंडिया नौकरी की तलाश में आई है. ड्राइवर ने भरोसे में लेकर कहा- चलो, मैं नौकरी दिला दूंगा. फिर उसे बस में बैठा लिया.

Politics : बाहुबली की वापसी!

आरोपी कार्तिकेय मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. उसे नेपाली भाषा भी आती है. इसी का फायदा उठाकर उसने लड़की को फंसा लिया. FIR के मुताबिक, कार्तिक BMP 1 के जवानों को गांधी मैदान परेड के लिए लाता-ले जाता था. जब जवानों को लाना होता, तब वह पीड़िता को गांधी मैदान के गेट नंबर 5 के पास इंतजार करने को कहता. उसका मोबाइल और पैसे अपने पास रख लेता.

Mathura : महिला अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में उपायुक्त समेत सात अधिकारी सस्पेंड

मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ. युवती गेट नंबर 5 के पास बैठकर रो रही थी. वहां मौजूद दुकानदारों और परेड में आए गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने उसे देखा. फिर गोरखा समाज समिति के अध्यक्ष सूरज थापा को सूचना दी. सूरज थापा ओला बुक कर युवती को कौशल नगर स्थित अपने दफ्तर ले गए. वहां समिति की महिला सदस्य ने युवती से पूछताछ की. तब उसने पूरी घटना बताई.

Katihar : क्या ये 21वीं सदी का भारत है?

युवती ने बताया कि वह परिवार से तंग आकर घर से निकली थी. सौतेली मां और दो सौतेले भाई उस पर कमाने का दबाव डालते थे. मां कहती थी- विदेश जाओ, पैसा भेजो, नहीं तो मार डालूंगी. घर से निकलते वक्त किराए तक नहीं दिया गया.

Crime : बिहार में फिर एक महिला बनी सोशल मीडिया शिकार!

शर्म के कारण युवती ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया. बुधवार को सूरज थापा, उनकी पत्नी और दो सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से वह हवाई अड्डा थाने पहुंची. वहां शिकायत दर्ज कराई. देर शाम उसका मेडिकल गर्दनीबाग अस्पताल में हुआ. FSL की टीम ने उस बस की जांच की, जिसमें रेप हुआ था. आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार है.

kaimur : भागते वक्त चोरों ने चलाई गोली… अपने ही साथी को मार डाला!

सूरज थापा पटना वन विभाग में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि लड़की गांधी मैदान के पास रो रही थी. गोरखा जवानों से सूचना मिली. फिर उसे अपने ऑफिस लाया. पत्नी ने जब बात की, तब लड़की ने पूरी कहानी बताई. फिलहाल दोनों पति-पत्नी उसे थाने लेकर आए.

Gopalganj : बिहार में फिर बेखौफ अपराध!

SDPO सचिवालय डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि युवती नेपाल की रहने वाली है. परिवार से प्रताड़ना के कारण पटना आई थी. नेपाली संस्था मैती को सूचना दी गई है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लड़की को नेपाल भेजा जाएगा. तब तक मैती संस्था उसकी देखरेख करेगी.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *