मथुरा: भारतीय किसान यूनियन (भानुगुट) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मथुरा कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन किसानों की दो प्रमुख समस्याओं – खाद की कमी और खेतों में जलभराव – के समाधान की मांग को लेकर किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की. Mathura : महिला अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में उपायुक्त समेत सात अधिकारी सस्पेंड
किसानों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही बारिश के कारण उनके खेतों में पानी भर गया है, जिससे खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. इसके अलावा, किसान खाद के लिए भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है. किसान नेताओं ने 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें इन दोनों समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों को न तो कोई मदद मिल रही है और न ही उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. प्रदर्शन के दौरान, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. किसानों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों को पूरा होने तक पीछे नहीं हटेंगे.
मथुरा से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट
Leave a Reply