हाजीपुर : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मघौल में सोमवार को पुलिस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया.घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.मामला तब शुरू हुआ जब एक ऑटो चालक ने सड़क पर गाड़ी लगाकर रास्ता जाम कर दिया.पीछे से पहुंची गश्ती पुलिस ने चालक की पिटाई कर दी.इसके बाद स्थानीय लोग और अन्य ऑटो चालक भड़क गए.उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया.
Politics : तेजस्वी का विजन, नीतीश का एक्शन!
भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया.बांस और डंडों से गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों ने मौके पर भारी पुलिस बल भेजा.पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा.क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटाया गया.लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया.
Nalanda : Innovation का दूसरा नाम – बिहार!
पथराव और तोड़फोड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हुए.उनका इलाज चल रहा है.पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो की जांच की जा रही है.आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
Katihar : क्या ये 21वीं सदी का भारत है?
घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.इसमें पुलिस गाड़ी पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला करते लोग दिख रहे हैं.एक वीडियो में पुलिस बल को भीड़ को खदेड़ते और समझाते हुए भी देखा जा सकता है.घटनास्थल पर तैनात अधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी दी है.
kaimur : भागते वक्त चोरों ने चलाई गोली… अपने ही साथी को मार डाला!
डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हाजीपुर से रवि कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply