लखीसराय : बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विजन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी. बुधवार को मुंगेर जाते समय लखीसराय के होटल बुद्धा में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही.
Lakhisarai : अब लाउडस्पीकर बोलेगा – चलो स्कूल तुमको पुकारे!
मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव की घोषणाओं को नीतीश सरकार एक-एक कर लागू कर रही है. डोमिसाइल नीति, युवा आयोग, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और रसोइया को दोहरी वेतनमान देना, 200 यूनिट फ्री बिजली की जगह 125 यूनिट देना, 1500 की पेंशन योजना को 1100 में लागू करना—ये सभी तेजस्वी की योजनाएं थीं, जिन्हें नीतीश सरकार अपना रही है.
Nalanda : Innovation का दूसरा नाम – बिहार!
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. कैग की रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है. यह इनके सुशासन और सदाचार की असलियत दिखाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने नंबर एक नकलची बताया. कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह अचेत हैं. बीजेपी ने उन्हें कैद कर रखा है.
Lakhisarai : बूढ़े-बच्चे, मरीज, वकील… सब एक ही सवाल पूछ रहे हैं – कहां है सरकार?
प्रेस वार्ता में लखीसराय के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, राजद नेता प्रेम सागर चौधरी, लक्ष्मण साव, श्रवण पटेल समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट …
Leave a Reply