सुपौल : सुपौल जिले के छातापुर में सुरसर नदी पर 4 करोड़ की लागत से बना चैनेलाइजेशन कार्य कुछ महीनों में ही टूटने लगा है. नदी में जल प्रवाह थोड़ा बढ़ते ही चैनल कई जगहों से दरक गया. कई हिस्सों में तो चैनल पूरी तरह टूट चुका है. इससे नदी किनारे बसे गांवों में डर का माहौल है. ग्रामीणों को तटबंध टूटने और बस्ती में पानी घुसने का खतरा सता रहा है.
kaimur : भागते वक्त चोरों ने चलाई गोली… अपने ही साथी को मार डाला!
ग्रामीणों ने निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निर्माण के समय ही उन्होंने संवेदक से शिकायत की थी. तब संवेदक ने भरोसा दिया था कि काम मजबूत होगा और पांच साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उनकी होगी. अब कुछ ही महीनों में चैनल टूटने लगा है.
Gopalganj : बिहार में फिर बेखौफ अपराध!
बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने स्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थिति की जानकारी दी है. विभागीय अभियंताओं की टीम गुरुवार को स्थल पर पहुंचकर जांच करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Jamui : गांव के मुखिया का ये असली चेहरा!
ग्रामीणों ने बताया कि नदी में मामूली जल वृद्धि से ही चैनल कई जगहों पर टूटने की कगार पर है. इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. लोग डरे हुए हैं.
Leave a Reply