Advertisement

Gopalganj : बिहार में फिर बेखौफ अपराध!

गोपालगंज : धर्मपरसा बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया. मांझा थाना क्षेत्र की इस घटना में 10 बाइक सवार अपराधी राजू सोनी की दुकान में घुसे. सभी हथियारों से लैस थे. दुकान में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 20 राउंड गोली चलाई गई. इसके बाद सोना-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली.

Jamui : गांव के मुखिया का ये असली चेहरा!

व्यवसायी राजू सोनी ने बताया कि 7 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति लूटी गई. लूट के दौरान जान का खतरा बना रहा. पुलिस का कोई जवान मौके पर नहीं दिखा. घटना के वक्त धर्मपरसा बाजार के टीओपी से पुलिस नदारद थी. इससे अपराधियों के हौसले और बढ़ गए.

Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!

घटना के बाद बाजार बंद कर दिया गया. आक्रोशित व्यवसायी सड़क पर उतर आए. पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. व्यवसायियों ने मांझा थानाध्यक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्हें हटाने की मांग पर अड़ गए.

Muzaffarpur : क्या आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं नकली किताबें?

सूचना मिलते ही सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार वर्मा, एसपी अवधेश दीक्षित, सीवान एसपी मनोज तिवारी, एसडीपीओ राजेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने एसआईटी का गठन कर दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. राजू सोनी ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

गोपालगंज से अनुज कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *