लखीसराय : लगातार बारिश से लखीसराय का जनजीवन ठप हो गया है. जिला मुख्यालय, सरकारी दफ्तर और सड़कें पानी में डूबी हैं. हर तरफ जल-जमाव से लोग परेशान हैं. सबसे खराब हाल सदर अस्पताल का है. परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है. मरीजों और परिजनों को कीचड़ और पानी से होकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है. गेट और परिसर में गंदगी से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कई बार एंबुलेंस भी पानी में फंस गई, जिससे इमरजेंसी सेवाएं बाधित हो रही हैं.
Jahanabad : पति और बहू की कर दी जमकर कुटाई!
जिला व्यवहार न्यायालय का हाल भी बुरा है. परिसर में पानी भरने से कामकाज ठप है. वकीलों की कुर्सियां और फाइलें भीग गईं. न्यायिक प्रक्रिया रुक गई है. वादकारियों को भारी परेशानी हो रही है.
Mokama : मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, सड़क ने किया विश्वासघात!
शहर के पचना पथ पर झिंझरिया अंडरपास भी जल-जमाव से बंद हो गया है. किऊल-गया रेलखंड के नीचे बना यह अंडरपास पानी से लबालब है. दोपहिया वाहन चालक और पैदल लोग जोखिम उठाकर गुजर रहे हैं.
Bihar Flood : गंगा घाट पर पानी-पानी! पटना में बाढ़ जैसे हालात – देखें घाटों की लाइव वीडियो!
ग्रामीण इलाकों में भी हालात खराब हैं. खेतों में पानी भरने से धान की फसलें डूब गई हैं. मिट्टी की गुणवत्ता भी बिगड़ रही है. बारिश का पानी गांवों की गलियों और घरों में घुस गया है.
Jamui : विकास’ ने बंद किया पानी का रास्ता!
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल यही हाल होता है. प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करता. जल निकासी की व्यवस्था सिर्फ कागजों पर है. नालों की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर बह रहा है.
Hajipur : भारत से बैठकर अमेरिका को लूट रहे थे बंगाल के हैकर्स!
लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. जल निकासी की व्यवस्था सुधारने और बीमारियों से बचाव के लिए कदम उठाने की अपील की गई है. हालात देखकर साफ है कि लखीसराय प्रशासन मानसून के सामने बेबस नजर आ रहा है.
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट …
Leave a Reply