Advertisement

Bihar : नाचते-गाते जा रहे थे कांवरिए… पलभर में उजड़ गया पूरा कारवां!

भागलपुर, (बिहार) : सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में देर रात एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, जिससे उस पर सवार कांवरियों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं. घटना रात करीब एक बजे की है जब बेलथू गांव के पास एक संकरे पुल से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ.

Crime : शेखपुरा में गैंगस्टर स्टाइल में अपहरण… पेट्रोल खत्म हुआ, जिंदगी बच गई!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहकुंड बाजार से कांवरिया श्रद्धालुओं का एक जत्था डीजे वाहन पर सवार होकर सुलतानगंज गंगा घाट की ओर जल भरने जा रहा था. नाचते-गाते श्रद्धालुओं की टोली जैसे ही बेलथू गांव के पास पुल पर पहुंची, वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे नदी में गिर पड़ा. हादसे के वक्त डीजे वाहन पर एक दर्जन से अधिक कांवरिये सवार थे.

Crime : बिहार में फिर एक महिला बनी सोशल मीडिया शिकार!

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा बेहद दर्दनाक था. डीजे वाहन के साथ सभी कांवरिए नदी के पानी में दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. गोताखोरों की मदद से अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश के लिए जेसीबी मशीन से डीजे वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

Chhapra : सोना, चांदी, हीरे, बुलेट… गांजा से बना काला साम्राज्य

प्रशासन ने पुष्टि की है कि पांचों मृतकों की पहचान कर ली गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घटनास्थल के पास लगे एक बिजली के खंभे में करंट था, जिससे कांवरियों को करंट लग गया और हादसा हुआ. हालांकि, प्रशासन ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि मौतें पानी में डूबने से हुई हैं.

Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!

हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर जमा हो गए हैं. पुलिस प्रशासन लोगों को नियंत्रित करने और राहत कार्य में तेजी लाने में जुटा हुआ है.

Katihar : स्कूल में मासूम बंद… जान पर बन आई!

गौरतलब है कि सावन की अंतिम सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुलतानगंज से गंगाजल भरकर देवघर बाबाधाम की ओर कूच करते हैं. इसी क्रम में यह जत्था भी निकला था, लेकिन रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

Begusarai : धायं-धायं करते फायरिंग का वीडियो वायरल!

सभी रहने वाले भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के कसबा खेराही गांव के रहने वाले है, जिनमें संतोष कुमार 25 वर्ष, मनोज कुमार 30 वर्ष, विक्रम कुमार 26 वर्ष, अंकुश कुमार 25 वर्ष तथा मुन्ना कुमार 27 वर्ष शामिल है.

Breaking : लखीसराय-जमुई बॉर्डर बना काल… 3 इंजिनियर छात्र की दर्दनाक मौत, कौन जिम्मेदार?

इस हादसे ने एक बार फिर से धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. वाहन की फिटनेस, ओवरलोडिंग और सड़क पर बिजली खंभों की स्थिति पर भी अब सवाल उठने लगे हैं.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *